हरियाणा के बल्लभगढ़ में घटे निकिता हत्याकांड में लव जेहाद के बाद अब राजनीतिक एंगल भी जुड़ गया है. एक तरफ निकिता को गोली मारने वाला आरोपी तौसीफ, कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई है. इसे लेकर अब राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी शुरु हो गया है. दूसरी तरफ पुलिस के सामने तौसीफ ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और मान लिया है कि उसने निकिता को इसलिए मार डाला क्योंकि निकिता ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था. यानी निकिता की जुबान पर इनकार था और बंदूक के ट्रिगर पर तौसीफ की उंगली थी. ये सिर्फ लव जेहाद का मामला नहीं रहा, इसमें राजनीतिक फायरिंग भी हो रही है. देखें पूरी रिपोर्ट.
from आज तक https://ift.tt/2HLCo27
from आज तक https://ift.tt/2HLCo27
निकिता हत्याकांड लव जिहाद में नाकामी या एकतरफा इश्क का अंजाम?
Reviewed by writer
on
October 29, 2020
Rating:
No comments: