बिहार चुनाव में मुकाबला अब कांटे का है. महागठबंधन बनाम एनडीए की लड़ाई अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच रही है. 28 अक्टूबर को पहले फेज की वोटिंग से पहले चुनाव रोजगार पर अटक गया है. दोनों पक्ष से वादे किए जा रहे हैं. आरजेडी का वादा है कि 10 लाख नौकरियां सत्ता में आते ही दी जाएंगी, वहीं बीजेपी ने अब 19 लाख रोजगार देने का वादा कर दिया. दोनों पक्षों का दावा है कि दूसरा दल सियासत कर रहा है. बेरोजगारी, लॉ एंड ऑर्डर और बिहार के विकास पर आज तक के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव पर आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया. उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई के दिनों को याद करते हुए जेपी नड्डा का भी जिक्र किया. जेपी नड्डा ने चिराग पासवान पर भी बोले. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एलजेपी से उनका संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव जीते तो एनडीए की ओर सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. हालांकि चिराग पासवान पर उन्होंने खुलकर नहीं कहा. उन्होंने कहा कि सीधी लड़ाई तेजस्वी यादव और महागठबंधन से है. देखिए उनका पूरा इंटरव्यू, आज तक पर.
from आज तक https://ift.tt/2FZodWk
from आज तक https://ift.tt/2FZodWk
संघर्ष से सियासत तक कैसे पहुंचे जेपी नड्डा? देखें इंटरव्यू
Reviewed by writer
on
October 25, 2020
Rating:
No comments: