फर्जी स्टाम्प मामले में नाना और नाती समेत 7 गिरफ्तार, कई राज्यों में नेटवर्क फैले होने का अंदेशा

बिहार के  सिवान जिले के रहने वाले कमरुद्दीन (70 वर्ष) और उसका नाती (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया. इनके पास से छपाई की मशीने भी बरामद की गईं. पूछताछ में आरोपी कमरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसे यह कला उसके ससुर शमशुद्दीन ने कई दशक पहले सिखाई थी. उसका पूरा खानदान फर्जी स्टाम्प की छपाई में लगभग 50 सालों से लगा है.

from आज तक https://ift.tt/C6tEMlI
फर्जी स्टाम्प मामले में नाना और नाती समेत 7 गिरफ्तार, कई राज्यों में नेटवर्क फैले होने का अंदेशा फर्जी स्टाम्प मामले में नाना और नाती समेत 7 गिरफ्तार, कई राज्यों में नेटवर्क फैले होने का अंदेशा Reviewed by writer on April 06, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.