तकनीक की कमजोरी या बेईमानी... पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर बाढ़-भूंकप सब सह गया, नया वाला पानी में कैसे बह गया?

दिल्ली में कल शाम हुई बारिश के बाद 32 से ज्यादा अंडरपास में पानी भर गया, 70 से ज्यादा लिंक रोड पर ट्रैफिक ठप हो गया और कई रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि भारत का जो इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स शहरों के विकास की योजना बनाता है, आज वो खुद अपनी बिल्डिंग को बारिश के पानी से बचा नहीं पाया.

from आज तक https://ift.tt/C6gEa4v
तकनीक की कमजोरी या बेईमानी... पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर बाढ़-भूंकप सब सह गया, नया वाला पानी में कैसे बह गया? तकनीक की कमजोरी या बेईमानी... पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर बाढ़-भूंकप सब सह गया, नया वाला पानी में कैसे बह गया? Reviewed by writer on August 02, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.