असद के तख्तापलट से खत्म नहीं हुआ सीरिया संकट, US-रूस और विद्रोहियों के सामने ये चुनौतियां

सीरिया की हवाओं में बारूद की गंध घुली हुई है, सड़कों पर जबरदस्त फायरिंग हो रही है, सीरिया में विद्रोही बेकाबू हो गए हैं. ये वही सीरिया है, जहां खूंखार आतंकी संगठन ISIS ने अपने जड़ें जमाई थीं, अब एक बार फिर वैसा ही खतरा फिर मंडरा रहा है. सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है.

from आज तक https://ift.tt/3PmZNiy
असद के तख्तापलट से खत्म नहीं हुआ सीरिया संकट, US-रूस और विद्रोहियों के सामने ये चुनौतियां असद के तख्तापलट से खत्म नहीं हुआ सीरिया संकट, US-रूस और विद्रोहियों के सामने ये चुनौतियां Reviewed by writer on December 09, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.