जोकोविच की बादशाहत कायम... ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज को हराया

Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में मंगलवार को रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें नोवाक जोकोविच ने कार्लोस अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया. 37 साल के जोकोविच के लिए 21 साल के अल्कारेज से टक्कर लेना आसान नहीं था. उन्हें पहले ही सेट में 4-6 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद जोकोविच ने धांसू वापसी की और लगातार 3 सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया.

from आज तक https://ift.tt/VtPZEs5
जोकोविच की बादशाहत कायम... ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज को हराया जोकोविच की बादशाहत कायम... ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज को हराया Reviewed by writer on January 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.